HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Eczema: शरीर में लाल चकत्ते और खुजली से हैं परेशान तो हो सकता है एक्जिमा

Eczema: शरीर में लाल चकत्ते और खुजली से हैं परेशान तो हो सकता है एक्जिमा

कभी कभी ज्वैलरी, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, परफ्यूम, क्रीम व लोशन में पाए जाने वाले रसायन एलर्जी की वजह से भी होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Eczema Problem: अगर आपके शरीर के किसी अंग में लाल चकत्ते, खुजली और जलन महसूस हो रही है तो एक्जिमा हो सकता है। एक्जिमा स्किन से संबंधित ऐसी बीमारी है जिसमें स्किन पर लाल चकत्ते हो जाते है इसमें खूब खुजली और जलन की दिक्कत होती है।

पढ़ें :- विटामिन ई और एलोवेरा का ये देसी नुस्खा, हर कोई पूछेगा दमकती त्वचा का राज

अधिकतर एक्जिमा  (Eczema ) फैमिली में अगर कभी किसी को रहा हो तो होने के चांस अधिक होते है। कोहनी, गाल, गर्दन, पैर का टखना और घुटने के पिछले हिस्से में यह दिक्कत अधिक होती है। कभी कभी ज्वैलरी, डिटर्जेंट पाउडर, साबुन, परफ्यूम, क्रीम व लोशन में पाए जाने वाले रसायन एलर्जी की वजह से भी होता है।

यह एक्जिमा (Eczema )  को बढ़ाता है। इसके अलावा एक्जिमा का एक प्रकार है नुमुलर एक्जिमा भी कहते है जो क्रॉनिक डिसीज है। आमतौर पर इसका कोई निश्चित कारण नहीं होता यह कीड़े के काटने, सूजन या मौसम चेंज होने पर अधिक होता है।

तनाव जींस में बदलाव या गड़बड़ी और त्वचा में मौजूद कीटाणुओं की अधिक सक्रियता इसके कारण है। बच्चों में ये सिर की त्वचा और कान के पीछे अधिक उभरते है। इसके अलावा चेहरे और छाती के बीच में होता है।

आनुवांशिकता इसकी मुख्य वजह है। इसके अलावा कुछ मरीजों में मौसमीय बदलावों, किसी दवा के दुष्प्रभाव, धूल-मिट्टी से एलर्जी और रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले उत्पादों से भी त्वचा पर एलर्जी की समस्या हो सकती है। इस तरह एलर्जिक, ऑटोइम्यून, इडियोपैथिक (जिसका कोई निश्चित कारण न पता हो) और संक्रमणों के चलते ये लाल चकत्ते उभरने लगते हैं।

पढ़ें :- Weight Loss : ये डाइट प्लान करें फॉलो, 1 हफ्ते में आसानी से घटा सकते हैं 2 किलो वजन, जानिए क्या खाना होगा?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...