HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ED को झारखंड में नौकर के घर मिला नोटों का पहाड़; मंत्री के निजी सचिव से है कनेक्शन

ED को झारखंड में नौकर के घर मिला नोटों का पहाड़; मंत्री के निजी सचिव से है कनेक्शन

ED action in Jharkhand : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। जिसको गिनने के लिए बैंक से कर्मचारियों और मशीनों को मंगवाया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Mountain Of Cash Found In ED Raid : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। जिसको गिनने के लिए बैंक से कर्मचारियों और मशीनों को मंगवाया गया है।

पढ़ें :- ED Raid: झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर ईडी की रेड; बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा मामला

दरअसल, ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम (Virendra K. Ram) से जुड़े केस में यह छापेमारी की थी। कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। ईडी को जानकारी मिली थी कि आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के मंत्रालय में भ्रष्टाचार चल रहा था और ये पैसा नौकरों के घर पर जा रहा था। इसके बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर के निजी सचिव के नौकर के घर पर छापेमारी की गई और वहां इतना कैश देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। सूत्रों की मानें तो नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...