न दिनों लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिसके कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां चुके। इसी को ध्यान में रखते हुए ओला अपने 1441 स्कूटर को वापस मंगा रही है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है।
नई दिल्ली। इन दिनों लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जिसके कारण कई लोगों ने अपनी जान गवां चुके। इसी को ध्यान में रखते हुए ओला अपने 1441 स्कूटर को वापस मंगा रही है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। पुणे में 26 मार्च को लेकर ओला स्कूटर में आग लगने की घटना पर कहा कि अभी इस घटना की जांच जारी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह एक अलग तरह का मामला था।
बताया जा रहा है कि कंपनी अपने द्वारा दी गई गाड़ियों को वापस मांग रही है। जिससे वह स्कूटर्स की बैटरी और दूसरे कंपोनेंट की जांच के लिए हम 1441 स्कूटर्स को वापस ले रहे है। कंपनी ने बताया कि इन स्कूटर्स की जांच कंपनी के सर्विस इंजिनियर करेंगे। इसमें बैटरी सिस्टम्स, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सेफ्टी सिस्टम की भी जांच होगी।