1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के ऑफिस पर ईडी का छापा

रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के ऑफिस पर ईडी का छापा

यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ईडी (ED) ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप (Bhutani Group) के ऑफिस में छापेमारी की है। टीम विभूति खंड स्थित लेवाना साइबर हाइट्स (Levana Cyber ​​Heights) पहुंची। यहां कार्यालय में छानबीन करके जानकारी जुटाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ईडी (ED) ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप (Bhutani Group) के ऑफिस में छापेमारी की है। टीम विभूति खंड स्थित लेवाना साइबर हाइट्स (Levana Cyber ​​Heights) पहुंची। यहां कार्यालय में छानबीन करके जानकारी जुटाई है।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

इसके अलावा टीम ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप (Real Estate Company Bhutani Group) के नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम , फरीदाबाद समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम की कार्रवाई जारी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...