1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. D कंपनी पर ED का बड़ा एक्शन, दाऊद का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

D कंपनी पर ED का बड़ा एक्शन, दाऊद का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे डी कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)  के बड़े ऐक्शन के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि ईडी (ED) ने ठाणे कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उसने दाऊद के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar)  की कस्टडी मांगी थी। कहा गया था कि ऐसा करना दाऊद और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रहे केसों की जांच के लिए जरूरी है। अब इस याचिका को ठाणे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे डी कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)  के बड़े ऐक्शन के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि ईडी (ED) ने ठाणे कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उसने दाऊद के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar)  की कस्टडी मांगी थी। कहा गया था कि ऐसा करना दाऊद और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रहे केसों की जांच के लिए जरूरी है। अब इस याचिका को ठाणे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।

पढ़ें :- तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, 48 घंटे नहीं कर पाएंगे चुनावी कैंपेन

अब ठाणे जेल से कासकर की कस्टडी ले ली गई हैं। अब उसको मुंबई की PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां से ईडी अधिकारी उसकी कस्टोडियल रिमांड की मांग करेंगे। इकबाल कासकर जेल में बंद है। कासकर फिलहाल 2017 में दर्ज किए गए तीन केसों की वजह से जेल में बंद है। ये केस जबरन उगाही से जुड़े हैं। इसमें कासकर पर मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act ) लगी है। इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar)  पर अपने भाई दाऊद के साथ मिलकर गैंग (D company) की गतिविधियों को चलाने का आरोप है। कहा जाता है कि कासकर ही डी कंपनी के अवैध धंधों को मुंबई में देख रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की डी कंपनी (D company) भारत में एक्टिव है। यहां कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश रच रहा है। यह भी सामने आया था कि कराची में छिपा दाऊद अपने साथी छोटा शकील और दूसरे भाई अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) की मदद से मुंबई और आसपास के इलाकों में हवाला, अवैध बेटिंग, रियल एस्टेट का कारोबार कर रहा है। गैंग का नाम उस उगाही के मामलों में भी आया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...