1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Eid Ul Fitr 2024 Date : भारत के तीन राज्यों में आज ही मनाई जा रही ईद, जानें बाकी जगहों पर कब मनेगा जश्न

Eid Ul Fitr 2024 Date : भारत के तीन राज्यों में आज ही मनाई जा रही ईद, जानें बाकी जगहों पर कब मनेगा जश्न

Eid 2024 Date : सऊदी में सोमवार को शव्वाल का चांद नहीं दिखा, ऐसे में अब सऊदी अरब में भी 30 दिन का रोजा रहेगा और वहां ईद आज यानी 10 अप्रैल को मनाई जा रही है। इसके अलावा भारत के कुछ हिस्सों में भी बुधवार को ईद मनायी जा रही है। जिसमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख और केरल शामिल हैं। हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में कल यानी गुरुवार को मनाई जाएगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Eid Ul Fitr 2024 Date : सऊदी में सोमवार को शव्वाल का चांद नहीं दिखा, ऐसे में अब सऊदी अरब में भी 30 दिन का रोजा रहेगा और वहां ईद आज यानी 10 अप्रैल को मनाई जा रही है। इसके अलावा भारत के कुछ हिस्सों में भी बुधवार को ईद मनायी जा रही है। जिसमें जम्मू कश्मीर, लद्दाख और केरल शामिल हैं। हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में कल यानी गुरुवार को मनाई जाएगी।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव रखने घर से निकले हुमायूं कबीर, बोले- हाई कोर्ट के ऑर्डर के बाद, पुलिस मेरे साथ

दरअसल, ईद का त्यौहार चांद देखकर मनाया जाता है और केरल, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को चांद नजर आ गया था। भारत में आमतौर पर सऊदी अरब में ईद होने के अगले दिन ईद मनाई जाती है। हालांकि, जम्मू कश्मीर में मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम ने बुधवार को ईद मनाने का एलान किया था। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि शव्वाल का चांद (जिसे आमतौर पर ईद का चांद कहा जाता है) देख लिया गया है और ईद बुधवार को ही मनाई जाएगी।

मुफ्ति नसीर-उल-इस्लाम ने बताया था कि उनकी अध्यक्षता में एक कंसुलेटिव कमेटी बनाई गई थी, जिसे अलग-अलग हिस्से से चांद देखे जाने की जानकारी दी गई। इसके अलावा केरल में सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, जिफरी मुथुक्कोया थंगल और कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार सहित केरल के मौलवियों ने मंगलवार रात को ऐलान किया कि शव्वाल का चांद देख लिया गया था। ऐसे में केरल में भी बुधवार को ही ईद मनायी जा रही है।

हालांकि, लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने एलान किया है कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी, क्योंकि मंगलवार शाम चांद देखे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी थी। इसलिए, भारत के बाकी हिस्से में भी कल यानी गुरुवार ही ईद मनाई जाएगी। दिल्ली में ईद की नमाज अलग-अलग हिस्से में 7 से 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

बता दें कि सऊदी अरब व खाड़ी देशों के अलावा सऊदी अरब, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात, ईरान, बहरीन, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और कुवैत जैसे मुल्कों में आज यानी बुधावर 10 अप्रैल को ही ईद मनाई जा रही है। वहीं, दुनिया की मुस्लिम आबादी अगले दिन ईद मनाएंगे।

पढ़ें :- Mahaparinirvan Diwas: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर अर्पित की पुष्पांजलि

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...