HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Eid Ul Adha 2024: बकरीद के मौके पर मेहमानों को सर्व करें खास नारियल और लीची से बनी ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक

Eid Ul Adha 2024: बकरीद के मौके पर मेहमानों को सर्व करें खास नारियल और लीची से बनी ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक

आज बकरीद के मौके अपने घर में आने वाले मेहमानों को तरह तरह के लजीज पकवान से पहले रिफ्रशिंग ड्रिंक सर्व कर सकती हैं। यह ड्रिंक न सिर्फ आपके घर में आने वाले मेहमानों को फ्रश फील कराएगा साथ ही ठंडक भी पहुंचाएगा। गर्मी में लीची का सेवन शरीर को हाइड्रेट करता है। इसमें ऐसे कई गुण पाये जाते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज बकरीद के मौके अपने घर में आने वाले मेहमानों को तरह तरह के लजीज पकवान से पहले रिफ्रशिंग ड्रिंक सर्व कर सकती हैं। यह ड्रिंक न सिर्फ आपके घर में आने वाले मेहमानों को फ्रश फील कराएगा साथ ही ठंडक भी पहुंचाएगा। गर्मी में लीची का सेवन शरीर को हाइड्रेट करता है। इसमें ऐसे कई गुण पाये जाते हैं।

पढ़ें :- ईद-उल-अज़हा की नमाज पढ़कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी, एक-दूसरे को दी बधाई

जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। वहीं नारियल पानी तो गुणों की खान होता है।इन दोनो के कॉम्बिनेशन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं रिफ्रशिंग ड्रिंक बनाने का तरीका।

रिफ्रशिंग ड्रिंक बनाने के लिए जरुरी सामग्री

20 लीची, 2 कोकोनट वॉटर, आधा कप सब्जा, बर्फ के कुछ टुकड़े

लीची और नारियल पानी से ड्रिंक बनाने का तरीका

पढ़ें :- Bakrid Special Food: बकरीद के मौके पर लंच या डीनर में बनाएं रुमाली रोटी

लीची का ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले लीची को साफ़ पानी में धोएं। कॉटन के कपड़े से पोछकर फिर उसके छिलके उतार लें। अब लीची के बीज को निकाल कर फेंक दें।उसके बाद लीची के गूदे को मिक्सर जार में एकदम बारीक ग्राइंड कर लें।पीसने की जगह आप लीची को कद्दूकस भी कर सकती हैं।

अब 2 गिलास लें।इन दोनों गिलास में बारीक किया हुआ लीची आधा-आधा डालें। उसके बाद दोनों गिलास में आधा आधा भिगोया हुआ सब्जा डालें। (सब्जा को आधे घंटे पहले भिगोकर रख दें)आखिरी स्टेप में आप दोनों गिलास में नारियल पानी डालें। इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालें। आपका लीची का ड्रिंक सर्व के लिए तैयार है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...