HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. #Eid2023: ईद के बेहद खास मौके पर बनाएं ये Veg शमी कबाब, उंगलियां चाटते रह जाएगें गेस्ट

#Eid2023: ईद के बेहद खास मौके पर बनाएं ये Veg शमी कबाब, उंगलियां चाटते रह जाएगें गेस्ट

ईद के मौके पर फिजाओं में सेंवाई की मिठास घूल गई है। घरों से लेकर बाजारों तक में तरह तरह के पकवान सजे है। ईद के मौके पर मुस्लिम परिवारों में कई तरह के पकवान बनते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Eid2023 : ईद (Eid )के मौके पर फिजाओं में सेंवाई की मिठास घूल गई है। घरों से लेकर बाजारों तक में तरह तरह के पकवान सजे है। ईद के मौके पर मुस्लिम परिवारों में कई तरह के पकवान बनते है।

पढ़ें :- आज लंच में ट्राई करें एकदम अलग तरह की दही वाली भिंडी, ये है आसान सी रेसिपी

मीठे, तीखे और अन्य। इस ईद (Eid) आप कुछ हट कर ट्राई कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको हरे मटर की शमी कबाब बनाना बताने जा रहे हैं। शमी कबाब बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी।

Veg Shami Kebab

दो  कप हरी मटर
तीन या चार आलू
एक छोटा चम्मच अदरक
दो हरी मिर्च
एक बड़ा चम्मच धनिया पत्ती
1/2 छोटा चम्मच जीरा
1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
1/4 छोटा चम्मच चाट मसाला
स्वादानुसार नमक
शमी कबाब बनाने का तरीका-

शमी कबाब बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबालकर और छीलकर एक तरफ रख दें। दूसरी तरफ एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें जीरा डालें।

पढ़ें :- Stuffed Eggplant Recipe: आज लंच में ट्राई करें भरवां बैंगन की रेसिपी

Veg Shami Kebab

इसके बाद पैन में मटर डालकर उसे 2 मिनट तक भून लें। मटर को एक कटोरे में निकाल लें। इसमें उबले और मैश किए हुए आलू, कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक, चाट मसाला और जीरा पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

इसमें आप चाहें तो एक छोटा चम्मच कॉर्न फ्लोर भी डाल सकते हैं। इससे मिश्रण बाइंड हो जाएगा फिर उनकी टिक्की बनाकर रख लें। अब पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें टिक्की डालकर शैलो फ्राई कर लें। तैयार है आपकी शमी कबाब की टिक्की। इसे गर्म रोटी या पराठे के साथ परोस सकती हैें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...