HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. El Salvador Soccer Stadium Stampede : अल सल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में मची भगदड़, 9 की मौत

El Salvador Soccer Stadium Stampede : अल सल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में मची भगदड़, 9 की मौत

अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में एक फुटबॉल स्टेडियम में  मची भगदड़ से  कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

El Salvador Soccer Stadium Stampede : अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में एक फुटबॉल स्टेडियम में  मची भगदड़ से  कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। मैच को स्थगित कर दिया गया।  यह घटना कस्कटलान स्टेडियम में स्थानीय टीम एलियांजा और सांता एना स्थित टीम के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान के  हुई। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है। पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।

पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला

यह हादसा उस समय हुआ जब गेट बंद होने के बाद बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की कोशिश की। राष्ट्रपति नायब बुकेले ने इस घटना को “अभूतपूर्व” बताया, और कहा कि “विस्तृत जांच” शुरू की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...