1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में लॉच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर S1, फुल चार्ज में चलेगी 115 km

भारत में लॉच हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर S1, फुल चार्ज में चलेगी 115 km

इलेक्ट्रिक कंपनी iVOOMi Energy ने 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल, S1 और जीत लॉन्च किए हैं। बता दें कि इसमें शानदार फीचर्स भी दिया गया है।  इसमें 130KM तक की रेंज के साथ 60Kmph तक की टॉप स्पीड मिलने जा रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इलेक्ट्रिक कंपनी iVOOMi Energy ने ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल (Made in India’ electric scooter model), S1 और जीत लॉन्च किए हैं। बता दें कि इसमें शानदार फीचर्स भी दिया गया है।  इसमें 130KM तक की रेंज के साथ 60Kmph तक की टॉप स्पीड मिलने जा रही है।

पढ़ें :- Ferrato Disruptor : ओकाया फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च , जानें कीमत और रेंज

गौरतलब है कि iVOOMi S1 एक सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 84 हजार 999 है। इसमें 2KW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 75 किलो कर्ब वेट के साथ आता है। इसमें 60V, 2.0Kwh स्वैपेबल ली-आयन बैटरी दी गई है, और साथ ही डिस्क ब्रेक की सुविधा भी प्रदान किया गया है। जिसे फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है। कंपनी की मानें तो यह फुल चार्ज में 115 किमी तक जा सकता है।

इसको दो वैरियंट में लॉच किया गया है। Jeet और Jeet Pro । जिसकी कीमत क्रमश: 82 हजार 999 रुपये और 92 हजार 999 रुपये है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...