HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Fraud Alert : बिजली बिल में चल रही है बड़ी धोखाधड़ी, हो जाएं सावधान

Fraud Alert : बिजली बिल में चल रही है बड़ी धोखाधड़ी, हो जाएं सावधान

डिजिटल युग (Digital Age)  ने हमारे कई कार्यों को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन बिजली का बिल (Electricity Bill)  जमा करना हो या कुछ भी जरूरी कार्य हम घर बैठे आसानी से कर लेते हैं। एक तरफ जहां डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) से हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। डिजिटल युग (Digital Age)  ने हमारे कई कार्यों को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन बिजली का बिल (Electricity Bill)  जमा करना हो या कुछ भी जरूरी कार्य हम घर बैठे आसानी से कर लेते हैं। एक तरफ जहां डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) से हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ इसके समानांतर जालसाजी और साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिली है।

पढ़ें :- योगी सरकार ने अगले छह माह तक यूपी में अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 के तहत हड़ताल पर लगाई रोक

ऐसे में आज के इस डिजिटल युग (Digital Age) में आपको हर कदम पर सजग रहने की जरूरत है। आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। इन दिनों जालसाज लोगों के साथ फ्रॉड करने के नए नए हथकंडे उठा रहे हैं। इसी कड़ी में जालसाजों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने क लिए एक अनोखा तरीका सामने निकाला है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

हाल ही में बिजली विभाग (Electricity Department) ने उपभोक्ताओं को यह चेतावनी दी है कि इन दिनों एक खास तरह का फर्जी मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है। मैसेज में बिजली मंत्रालय (Ministry of Power) के लेटरहेड पर एक खास तरह का फोन नंबर लिखा हुआ है।

इसके अलावा इस पर यह भी लिखा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को एक निश्चित समय के भीतर अपने बिल को जमा करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं। इस स्थिति में उनके बिजली को काट दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा यह लेटरहेड नकली है। इसमें कई तरह की गलतियां हैं। इसके अलावा पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया है।

ऐसे में आपको भूलकर भी इस तरह के मैसेज के झांसे में नहीं फसना है। आपको अपनी बैंकिंग या पर्सनल डिटेल्स कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

पढ़ें :- Video - बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के बिगड़े बोल, कहा- 'ग्राहक बिल जमा न करे तो घर में आग लगा दो'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...