मध्य जापान (Japan) में नए साल 2024 के पहले दिन आज आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से उठी सुनामी लहरें कई तटीय शहरों तक पहुंच गई हैं। जापान (Japan) के कुछ हिस्सों में उड़ानें और रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, लेकिन परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है।
तोक्यो। मध्य जापान (Japan) में नए साल 2024 के पहले दिन आज आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से उठी सुनामी लहरें कई तटीय शहरों तक पहुंच गई हैं। जापान (Japan) के कुछ हिस्सों में उड़ानें और रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, लेकिन परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच जापान (Japan) में भारतीय दूतावास (Embassy of India) ने तीव्र भूकंप और सुनामी की चेतावनी (Tsunami Warnings) के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी (Issues Emergency Contact Numbers) किए हैं।