इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। जहां वे 7 जुलाई से तीन मैचों की टी 20 और 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेलेगी। जिसका ऐलान बीसीसीआई ने किया था। वहीं शुक्रवार को खेले जा रहे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड ने भी अपनी वनडे और टी 20 टीमों की घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली: इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। जहां वे 7 जुलाई से तीन मैचों की टी 20 और 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेलेगी। जिसका ऐलान बीसीसीआई ने किया था। वहीं शुक्रवार को खेले जा रहे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड ने भी अपनी वनडे और टी 20 टीमों की घोषणा कर दी है।
14-strong IT20 squad 🏏
15-strong ODI squad 🏏🏴 #ENGvIND 🇮🇳
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2022
बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के पुरुषों के चयन पैनल ने ऐलान किया है कि 7 जुलाई से एजेस बाउल और इस महीने के अंत में एकदिवसीय मैचों की टी 20 सीरीज के लिए स्क्वाड तैयार किया जाएगा। जसका नेतृत्व जोस बटलर द्वारा किया जाएगा। बता दें कि अभी हाल ही में इनको व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।
Our squad for the three-match ODI series with @BCCI! 🧢
More here: https://t.co/oLGb3baHyu
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 @RoyalLondon pic.twitter.com/SpVsDND6QO
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2022
बता दें कि ईसीबी ने मक्का की हज यात्रा करने के लिए दोनों श्रृंखलाओं से छूट दिया गया है। जिसमें से स्पिनर आदिल राशिद इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं। टी 20 स्क्वाड में 14 और वनडे स्क्वाड के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में काफी मजबूत दिखाई दे रही है।