HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Traveling : पॉकेट मनी से भी कम खर्च में लें इन हिल स्टेशनों का आनंद

Traveling : पॉकेट मनी से भी कम खर्च में लें इन हिल स्टेशनों का आनंद

अगर आप भी कम से कम बजट में घूमने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। पहाड़, नदियां हरियाली अगर आपको बेहद आकर्षित करती है तो आप मैकलोडगंज जा सकते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आप भी कम से कम बजट में घूमने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। पहाड़, नदियां हरियाली अगर आपको बेहद आकर्षित करती है तो आप मैकलोडगंज जा सकते है।

पढ़ें :- RBI के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव की जब विदेश में लगी लॉटरी, पर मेरे जीतने का चांस था जीरो

हिमाचल प्रदेश राज्य में धर्मशाला के पास स्थित मैकलोडगंज (Mcleodganj ) एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, जो ट्रेकर्स को काफी पसंद आती है। यहां की संस्कृति कुछ ब्रिटिश प्रभाव के साथ तिब्बती संस्कृति का मिलाजुला  असर देखने को मिलता है।

Mcleodganj

अगर आप हिमाचल प्रदेश में पांच रूपये से कम में घूमने की जगह की ढूंढ रहे है तो आपको मैकलोडगंज (Mcleodganj ) एक बार जरुर जाना चाहिए। इंडिया में सबसे फेमस और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण मठों में से कुछ मैकलोडगंज में स्थित हैं, जिनमें नामग्याल मठ और त्सुगलाखंग शामिल हैं। मैकलोडगंज (Mcleodganj ) हिमाचल प्रदेश का एक सस्ता पर्यटन स्थल है जहाँ पर एक रात के लिए तीन सौ से पांच सौ रूपये तक होटल आसानी से मिल जायेगा।

Mcleodganj

पढ़ें :- IRCTC Tour Package : नॉर्थ ईस्ट की घाटियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी लाया है आपके लिए शानदार पैकेज

लैंसडाउन (Lansdowne) भी है एक बेहतर और सस्ता ऑप्शन

अगर आप बहुत ही कम पैसे खर्च करके घूमना चाहते है तो लैंसडाउन भी एक बेहतर ऑप्शन है। उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन (Lansdowne) एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसको शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते होगे। लेकिन अगर आप किसी कम बजट वाली जगह पर घूमना चाहते हैं तो लैंसडाउन आपके लिए एक बेहतरीन जगह है।

lansdowne

समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन (Lansdowne) एक अछूता, प्राचीन शहर है जो शहर की भीड़- भाड़ से एकदम दूर है। लैंसडाउन को भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के लिए घर के रूप में भी जाना-जाता है। लैंसडाउन की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां की स्थानीय आबादी 20,000 के आसपास है।

lansdowne

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में

अगर आप पांच हजार से कम बजट वाली जगह पर घूमना चाहते हैं तो बता दें कि दिल्ली से लेंसडाउन (Lansdowne) की यात्रा करने में आपको करीब एक हजार रूपये से भी कम का खर्च आएगा और अच्छे होटल सात से आठ सौ रूपये प्रति नाईट के हिसाब से मिल जायेंगे। लेंसडाउन (Lansdowne) दिल्ली से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...