हाल के दिनों में देश भर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाओं सामने आ रहा है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की किसी भी घटना में लापरवाही बरतने वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
नई दिल्ली। हाल के दिनों में देश भर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाओं सामने आ रहा है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की किसी भी घटना में लापरवाही बरतने वाली इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
बता दें कि गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ भारी जुर्माने लगेगा। ओला इलेक्ट्रिक से लेकर प्योर ईवी और कई अन्य ब्रांडों की कई इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट्स ने हाल के दिनों में आग पकड़ ली है।गौरतलब है कि गडकरी ने हाल ही में इन कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों को पर कड़ा निर्देश दिया।