HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो भी मैं राष्ट्र हित में यह करूंगा : शिवराज सिंह चौहान

BJP मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो भी मैं राष्ट्र हित में यह करूंगा : शिवराज सिंह चौहान

बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) से बाहर होने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की शनिवार को पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल भी अहम नहीं है कि मैं ही योग्य हूं। पार्टी मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो राष्ट्र हित में यह करूंगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) से बाहर होने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की शनिवार को पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल भी अहम नहीं है कि मैं ही योग्य हूं। पार्टी मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो राष्ट्र हित में यह करूंगा।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

सीएम चौहान ने कहा कि पार्टी कहेगी कि जैत (मुख्यमंत्री का गृह गांव) में रहो तो वहां रहूंगा। पार्टी कहेगी कि भोपाल में रहो तो भोपाल में रहूंगा। राजनीति में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं होना चाहिए। बता दें कि शिवराज ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी (BJP) एक विशाल परिवार है। इसके प्रवाह में कोई आगे बढ़ता है तो कोई बाहर आता है। केंद्रीय स्तर पर एक टीम होती है, जो यह तय करती है कि किसे, क्या काम करना है। जैसे हम प्रदेश में तय करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसदीय बोर्ड में जिन्हें शामिल किया है, वे सभी योग्य हैं। इसमें पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण को ध्यान में रखा गया है।

बता दें, बीजेपी ने 17 अगस्त को अपने बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) का पुनर्गठन किया था, जिसमें कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को बाहर किया गया था।

शिवराज बीजेपी (BJP) के सबसे सीनियर मुख्यमंत्री हैं। यही वजह है कि वे पिछले नौ साल से बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) के सदस्य रहे। मध्यप्रदेश से अब दलित नेता सत्यनारायण जटिया (Dalit leader Satyanarayan Jatiya) को जगह मिली है। संघ के करीबी माने जाने वाले जटिया उज्जैन से सात बार सांसद रहे। बीजेपी ने एक बार उन्हें राज्यसभा भी भेजा।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...