1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Monsoon Session: ‘सब पूरा घाय खाय है; नितीश कुमार ने राबड़ी देवी पर जमकर साधा निशान , सत्र में काले कपड़े पहनने पर भड़के सीएम

Monsoon Session: ‘सब पूरा घाय खाय है; नितीश कुमार ने राबड़ी देवी पर जमकर साधा निशान , सत्र में काले कपड़े पहनने पर भड़के सीएम

बिहार चुनाव को लेकर  जेडीयू और आरजेडी दोनों पार्टी में घमशान जंग देखने को मिल रहा है। शुक्रवार आखिरी दिन को बिहार विधानसभा मण्डल के मानसून सत्र में विपक्षियों ने   वोटर लिस्ट मुद्दे को लेकर सदन में  जमकर हँगामा किया। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए । सीएम ने विधान परिषद और विधानसभा में दोनों में हँगामा करने वाले राजद – काँग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज़ कसा।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बिहार चुनाव को लेकर  जेडीयू और आरजेडी दोनों पार्टी में घमशान जंग देखने को मिल रहा है। शुक्रवार आखिरी दिन को बिहार विधानसभा मण्डल के मानसून सत्र में विपक्षियों ने   वोटर लिस्ट मुद्दे को लेकर सदन में  जमकर हँगामा किया। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए । सीएम ने विधान परिषद और विधानसभा में दोनों में हँगामा करने वाले राजद – काँग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज़ कसा।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

विधान परिषद में हाय हाय न नारा लगा रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने कहा ‘सब पूरा घाय खाय है। विरोधियों के काले कपड़े पहन कर सदन  में आने के लिए सीएम ने विरोध किया। इसके साथ ही लीडर राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा। नितीश कुमार ने  कहा कि ये विपक्षी  सदस्यों सदन में काले कपड़े क्यो पहने हैं पहले तो इन्हे काले कपड़े पहने कभी नही देखा गया। इस पर राबड़ी ने कहा कि बिहार के जनता को जवाब दीजिये ।

इसके बाद सीएम ने कहा कि जब सुनना चाहिए तब सुनते नहीं हैं एक एक बार सुकर अपनी बात रखिए । इसके बाद भी सदन में हल्ला मचा रहा जिसके कारण सभापति ने विधान परिषद कार्यवाही को लंच के समय तक आस्थगित कर दिया।

विधानसभा में भड़के बिहार सीएम

सीएम नितीश कुमार ने कहा कि ये लोग सत्र में काले कपड़े पहनकर   क्यों आते हैं। पहले तो ऐसा कभी नहीं हुआ। पहले एक या दो दिन हँगामा होता था। हमने जितना काम किया है उससे लोगों को लाभ हो रहा  है। विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही मात्र 5 मिनट ही चल पायी।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी की खारिज

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...