1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अधिशासी अभियंता अमित कादियान को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से किया गया कार्यमुक्त, ट्रांसफर के बाद भी छोड़ नहीं रहे थे कुर्सी

अधिशासी अभियंता अमित कादियान को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से किया गया कार्यमुक्त, ट्रांसफर के बाद भी छोड़ नहीं रहे थे कुर्सी

मुरादाबाद विकास प्राधिकार (MDA) के अधिशासी अभियंता अमित कादियान को आखिर कार्यमुक्त कर दिया गया। बीते 13 जून को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से उनका तबादला हापुड़ हो गया था लेकिन कुर्सी से उनका मोह नहीं छूट रहा था और वो अपनी कुर्सी पर जमे हुए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकार (MDA) के अधिशासी अभियंता अमित कादियान को आखिर कार्यमुक्त कर दिया गया। बीते 13 जून को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से उनका तबादला हापुड़ हो गया था लेकिन कुर्सी से उनका मोह नहीं छूट रहा था और वो अपनी कुर्सी पर जमे हुए थे। बुधवार को मीडिया में खबर वायरल हुई तो आनन-फानन में उनको कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि, अमित कादियान, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) का स्थानान्तरण मुरादाबाद से हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण, हापुड़ में समान पद पर किया गया है। अमित कादियान, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को 23.07.2025 की अपराह्न में कार्यमुक्त किया जाता है।

बता दें कि, पिछले 8 वर्षों से अमित कादियान एक ही जगह पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि, अमित कादियान मलाईदार कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते थे जिसके कारण वो अभी भी वहीं पर तैनात थे। बीते 13 जून 2025 को इनका तबादल हुआ था। शासन द्वारा आदेश जारी किया गया था कि अधिशासी अभियंता अमित कादियान का तबादला हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण में कर दिया गया है, और उन्हें तुरंत पदमुक्त कर नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना है। इसके बावजूद अमित कादियान मलाईदार कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, अब एक बार फिर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने उनको कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...