देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। दो चरण में अब भी मतदान होना बाकी है। सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) व विपक्ष की मैदान व सोशल मीडिया जंग जारी है।
नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। दो चरण में अब भी मतदान होना बाकी है। सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) व विपक्ष की मैदान व सोशल मीडिया जंग जारी है। हाल ही में एक न्यूज चैनल ने अपने फेसबुक पेज पर दोनों पार्टियों की अब सोशल मीडिया एंगेजमेंट के आधार पर उनकी लोकप्रियता की तुलना की जा रही है।
चलिए हम बतानें की कोशिश करते हैं कि बीजेपी (BJP) व कांग्रेस (Congress) में कौन सोशल मीडिया पर ज्यादा किस प्लेटफार्म पर पॉपुलर है। साथ में ये भी देखेंगे कि दोनों पार्टियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Facebook, X Platform, YouTube and Instagram) पर कितने-कितने इंप्रेशन, एंगेजमेंट, व्यूअरशिप, रिपोस्ट, लाइक,रील्स व्यूज आदि हैं। न्यूज24 फेसबुक पेज पर आंकड़े जारी कर इसका खुलासा किया है।
फेसबुक
एक्स प्लेटफार्म
यूट्यूब
इंस्टाग्राम