HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत-पाकिस्तान मैच के बिक रहे Fake ticket, कहीं आपके पास नकली तो नहीं, ऐसे करें पहचान

भारत-पाकिस्तान मैच के बिक रहे Fake ticket, कहीं आपके पास नकली तो नहीं, ऐसे करें पहचान

India vs Pakistan Match Fake Ticket: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में फैंस के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से बड़ा कोई मैच नहीं। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस हाइवोल्टज मैच के टिकट के लिए लोग बड़ी से बड़ी कीमत देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, स्टेडियम के टिकट कीमत सीमित है और डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर अहमदाबाद में फेक टिकट (Fake Ticket) बेचीं जा रहीं हैं। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रंच ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Pakistan Match Fake Ticket: आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में फैंस के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से बड़ा कोई मैच नहीं। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस हाइवोल्टज मैच के टिकट के लिए लोग बड़ी से बड़ी कीमत देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, स्टेडियम के टिकट कीमत सीमित है और डिमांड बहुत ज्यादा है। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर अहमदाबाद में फेक टिकट (Fake Ticket) बेचीं जा रहीं हैं। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रंच ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान मैच के 50 नकली टिकट छापने और फैंस को इसे तीन लाख रुपये में बेचने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जयमीन प्रजापति (उम्र 18), ध्रुमिल ठाकोर (उम्र 18), राजवीर ठाकोर (उम्र 18) और कुश मीणा (उम्र 21) के रूप में हुई है।  सभी आरोपी अहमदाबाद या गांधीनगर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक के मुताबिक, पुलिस ने सभी 200 टिकट बरामद कर ली हैं, जिनमें वे 50 टिकट भी शामिल हैं, जो इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने संपर्कों का उपयोग करके बेचे थे।”

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि आरोपियों ने पहले मैच का असली टिकट खरीदा और फिर एक आरोपी की दुकान पर फोटोशॉप सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके उस मूल टिकट की स्कैन की गई कॉपी को संपादित करने के बाद लगभग 200 फर्जी टिकट प्रिंट किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, विश्वासघात और जालसाजी के आरोप में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही असली-नकली टिकट को लेकर गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है। जिनके जरिये लोग इस प्रकार ठगी से सतर्क रहें।

पुलिस ने टिकटों की प्रामाणिकता के लिए भी जारी किए हैं ये दिशानिर्देश 

टिकटों में डायनामिक कलर-इन्फ्यूज्ड पेपर का इस्तेमाल किया जाता है, अगर टिकट को मामूली फाड़ा जाए या छेड़छाड़ पर एक अलग गुलाबी रंग दिखता है।

पढ़ें :- पाकिस्तान चाहकर भी चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट नहीं कर सकता! 16 देश ठोकेंगे मुकदमा

-सुरक्षा एप्लिकेशन टैम्पर-एविडेंट लेबल इंडिकेटर-टैम्पर-एविडेंट लेबल उत्पादों और उपभोक्ताओं को छेड़छाड़, धोखाधड़ी, चोरी और जालसाजी से बचाता है। लेबल या सील दृश्य पुष्टि प्रदान करेगा यदि (और केवल तभी) जब लेबल खोला गया हो या अनुचित तरीके से एक्सेस किया गया हो।

-माइक्रोस्कोपिक सिक्योरिटी लेंस को सावधानीपूर्वक एकीकृत किया गया है, जिसे केवल एक आवर्धक कांच की सहायता से देखा जा सकता है, जो टिकट की प्रामाणिकता को और बढ़ाता है।

-प्रत्येक टिकट पर एक पर्सनलाइज्ड बारकोड से होता है, जो एक विशिष्ट पहचानकर्ता और सत्यापन के विश्वसनीय साधन के रूप में कार्य करता है, यह सुनिश्चित करता है कि आपकी इंट्री वैध है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...