HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 93 साल की उम्र में मशहूर गायिका Jagjit Kaur का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

93 साल की उम्र में मशहूर गायिका Jagjit Kaur का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

मशहूर गायिका जगजीत कौर का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 6 बजे निधन हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दिवंगत पति खय्याम के निर्देशन में कुछ चुनिंदा गाने भी गाये थे। गायिका जगजीत कौर की उम्र 93 साल की थीं। गायिका जगजीत कौर अपने गानो में उनका गाया एक गाना 'तुम अपना रंजो-गम, अपनी परेशानी मुझे दे दो' (शगुन) काफी मशहूर हुआ था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: मशहूर गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 6 बजे निधन हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दिवंगत पति खय्याम (khayyam) के निर्देशन में कुछ चुनिंदा गाने भी गाये थे। गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) की उम्र 93 साल की थीं। गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) अपने गानो में उनका गाया एक गाना ‘तुम अपना रंजो-गम, अपनी परेशानी मुझे दे दो’ (शगुन) काफी मशहूर हुआ था।

पढ़ें :- Singer Sharda Sinha passes away: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती

जगजीत कौर का अंतिम संस्कार आज सुबह तकरीबन 12 बजे मुम्बई के विले पार्ले स्थित श्मशान में कर दिया गया  उल्लेखनीय है कि दो साल पहले संगीतकार खय्याम भी इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गये थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...