भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर देखने को एक बार फिर मौका मिला, जब उनसे एक फैन ने पर्सनल सवाल पूछा।
नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर देखने को एक बार फिर मौका मिला, जब उनसे एक फैन ने पर्सनल सवाल पूछा। सीएसके के स्पॉन्सर इंडिया सीमेन्ट्स के एक इवेंट में फैन ने कहा, ‘सर, क्या मैं आपसे एक पर्सनल सवाल पूछ सकता हूं?’ इस पर धोनी ने तपाक से जवाब दिया, ‘पूछो, पूछो… आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, इसके बाद मैं डिसाइड करूंगा कि मुझे जवाब देना है या नहीं।’ इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
फिर फैन ने कहा, ‘सबलोग जानते हैं कि आप नंबर-1 हैं। आप हर फील्ड में नंबर-1 हैं, लेकिन जब आप घर जाते हैं, तो कौन नंबर-1 होता है।’ इसके जवाब में धोनी ने कहा, ‘अपने आस-पास सबको देखिए, सब हंस रहे हैं, क्योंकि सबको पता है कि घर में जाने के बाद तो बीवी ही नंबर-1 होती है।’ बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी काफी मशहूर हैं। अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। धोनी इस वक्त आईपीएल के अगले सत्र के लिए टीम के साथ अभ्यास कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका