दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. इंटरनेट पर अक्सर एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोगों के कमाल के हुनर से जुड़े वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है.
Father Daughter Beautiful Video: दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. इंटरनेट पर अक्सर एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोगों के कमाल के हुनर से जुड़े वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है.
हाल ही में वायरल एक ऐसा ही पिता और बेटी का वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें बेटी अपने पिता के साथ ताल से ताल मिलाकर गजब का राग छेड़ रही है.
वीडियो में दोनों बड़ी ही सुरीली आवाज में एक गाना गाते नजर आ रहे हैं, जिसके एक बार सुनने के बाद भी बार-बार सुनने का मन करेगा. सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
एक खूबसूरत गीत “चरस” फ़िल्म से जिसे गाया है लता जी और किशोर जी ने
और इसी के साथ साथ आप सभी को शुभरात्रि । @dreamgirlhema @aapkadharam @roohi514 pic.twitter.com/RD2OINMUcR— juhi singh (@ijuhising) December 16, 2022
पढ़ें :- मणिपुर की 13 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने वीडियो शेयर कर सूबे के भयावह मंजर को किया बयां
हाल ही में वायरल हो रहे इस खूबसूरत से वीडियो में बाप-बेटी की जोड़ी ने अपनी सुरीली आवाज से ऐसा जादू बिखेरा कि, इंटरनेट की जनता भी उनकी फैन हो गई है. वीडियो बेटी और पिता घर में बैठे-बैठे एक पुराना गाना गुनगुनाते सुनाई दे रहे हैं, जिनकी खूबसूरत आवाज सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.