HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Father’s Day Special: फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को भेंजे ये संदेश

Father’s Day Special: फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को भेंजे ये संदेश

आज 16 जून रविवार को फदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिता जो निस्वार्थ अपने बच्चों और परिवार की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर लिए प्यार,स्नेह और समर्पण भाव से पूरी जिंदगी गुजार देता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज 16 जून रविवार को फदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। पिता जो निस्वार्थ अपने बच्चों और परिवार की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर लिए प्यार,स्नेह और समर्पण भाव से पूरी जिंदगी गुजार देता है।

पढ़ें :- baby food: छह महिने का पूरा हो गया है आपका बच्चा, तो सात से 12 महिने के बच्चों को खिला सकती हैं ये चीजें

अपने इच्छाओं की परवाह किये बगैर पूरे परिवार की इच्छा पंसद और नपसंद का ख्याल रखने वाले पिता होते है। कुल मिलाकर पिता को शब्दो में बयां नहीं किया जा सकता। इस मौके पर अगर आप अपने पिता को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उन्हें स्पेशल मैसेज भेज सकते हैं।
मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता.

हैप्पी फादर्स डे!

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया.
हैप्पी फादर्स डे!
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.
हैप्पी फादर्स डे!

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आये जो बच्चों के काम.
हैप्पी फादर्स डे!

पढ़ें :- bhai dooj greetings message: भाई दूज के मौके पर अपने भाई बहन को भेजें ये शुभकामना संदेश

मुझे रख दिया छांव मं खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसे एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.
हैप्पी फादर्स डे!
दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चों पर नहीं आने देते ऐसे होते हैं पिता.
हैप्पी फादर्स डे!

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,
वही खुदा, वही मेरा भगवान हैं.
हैप्पी फादर्स डे!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...