HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. FAU-G लॉन्च करने वाला है टीम डेथ मैच मोड, जारी हुआ ट्रेलर

FAU-G लॉन्च करने वाला है टीम डेथ मैच मोड, जारी हुआ ट्रेलर

गेम में अपडेट को लेकर बहुत पहले ही बताया जा चुका था। इसको लेकर FAU-G होमपेज पर कमिंग सून लिखा हुआ था। गेम के डेवलपर्स Ncore Games ने अब टीम डेथमैच के ट्रेलर को रिलीज किया है। इससे हम कयास लगा सकते हैं कि टीम डेथ मैच मोड में हमें क्या देखने को मिल सकता है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: इंडियन मोबाइल गेम FAU-G निरंतर चर्चा में बना हुआ है। FAU-G को लेकर ऐलान होने के पश्चात् ही ये चर्चा में बना हुआ है। इसे भारतीय सेना पर केन्द्रित करके बनाया गया है। अब इस गेम में एक बड़ा अपडेट आ रहा है। सिंगल प्लेयर स्टोरीलाइन मोड के साथ लॉन्च हुआ ये गेम अब टीम डेथमैच मोड के साथ आ रहा है।

पढ़ें :- Samsung Galaxy M56 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यहां चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

गेम में अपडेट को लेकर बहुत पहले ही बताया जा चुका था। इसको लेकर FAU-G होमपेज पर कमिंग सून लिखा हुआ था। गेम के डेवलपर्स Ncore Games ने अब टीम डेथमैच के ट्रेलर को रिलीज किया है। इससे हम कयास लगा सकते हैं कि टीम डेथ मैच मोड में हमें क्या देखने को मिल सकता है।

FAU-G गेम के डेथमैच ट्रेलर का बहुत मजेदार बनाया गया है। ट्रेलर आपको Call of Duty Mobile या PUBG Mobile का फील देता है। इस मोड में 4 से 5 प्लेयर्स की एक टीम दूसरे टीम से बैटल करेंगे। इसके लिए कई मैप्स दिए जा सकते हैं।

FAU-G गेम में अभी तक सिंगल प्लेयर स्टोरी लाइन मोड ही दिया गया है। इस कारण खिलाड़ी इसको लेकर बहुत कंप्लेन भी कर रहे हैं। अब इसके डेथमैच मोड आने से यूजर्स बहुत खुश होंगे। अभी फिलहाल गेम में केवल melee वेपन्स के साथ सिंगल स्टोरी लाइन ही मौजूद है। FAU-G के टीम डेथमैच में कई तरह के मॉडर्न वेपन्स दिए गए हैं। इसमें राइफल से स्नाइपर्स तक सम्मिलित है। प्लेयर्स गेम में ग्रेनेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस गेम का ऐलान पबजी मोबाइल बैन होने के पश्चात् किया गया था। यूजर्स को इससे बहुत आशाएं थी।

पढ़ें :- Honor GT Pro और Pad GT टैबलेट अगले हफ्ते करेंगे डेब्यू; लॉन्च की तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...