HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पटना में तेल गोदाम में लगी भंयकर आग, धू धू कर जला तेल गोदाम

पटना में तेल गोदाम में लगी भंयकर आग, धू धू कर जला तेल गोदाम

बिहार के पटना सिटी के चौक थाने में मंगल तालाब के पास तेल गोदाम में मंगलवार को तड़के सुबह पांच बजे भंयकर आग लग गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार : बिहार के पटना सिटी के चौक थाने में मंगल तालाब के पास तेल गोदाम में मंगलवार को तड़के सुबह पांच बजे भंयकर आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

पांच घंटे से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। आग पर काबू पाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गई है। आसपास के घरों में आग न फैले, इसके लिए ऊंचाई से पानी का बहाव किया जा रहा है।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मंगल तालाब में रिफाइंड तेल का गोदाम है। जिसमें आग लगने से ऊंची ऊंची लपटें उठ रही है। दमकल द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं आस पास के घरों में आग की लपटें न पकड़ लें इसलिए इलाके को खाली कराया जा रहा है। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश कुमार सुरेश कुमार नाम की इस कंपनी के मालिक राजू नवरैया ने दो महीना पहले ही रिफाइन तेल की रीपैकेजिंग का काम शुरू किया था। दो दिन पहले ही 30 हजार लीटर रिफाइंड तेल टैंकर से गोदाम पहुंचा था। इसे 15-15 लीटर के टीन के डब्बे में पैक किया जाता था।

पढ़ें :- दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा : PM मोदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...