बंगाल के दिग्गज फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता का आज यानी 10 जून को निधन हो गया है। फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता 77 साल की उम्र के थे। उनकी तबीयत काफी वक्त से खराब थी।
नई दिल्ली: बंगाल के दिग्गज फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता का आज यानी 10 जून को निधन हो गया है। फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता 77 साल की उम्र के थे। उनकी तबीयत काफी वक्त से खराब थी। वो दक्षिण कोलकाता में अपने निवास पर थे जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं। रिपोर्ट्स की मानें तो बुद्धदेब दासगुप्ता बीमारी की वजह से डायलिसिस पर थे।
उन्हें किडनी से भी जुड़ी कई समस्याएं थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्ममेकर ने आज सुबह 8 बजे नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बुद्धदेब दासगुप्ता को श्रद्धांजलि दी है।
Recipient of numerous National and International honours, legendary filmmaker and renowned poet, #BuddhadebDasgupta has passed away. Sincere condolences to his family and friends. pic.twitter.com/8F5N2yXGZT
— Raj chakrabarty (@iamrajchoco) June 10, 2021
उन्होंने लिखा- “मशहूर फिल्ममेकर बुद्धदेब दासगुप्ता के गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हो रहा है। उनके काम से उन्होंने सिनेमा के उत्थान के लिए काम किया है। उनका निधन बंगाली सिनेमा के लिए बहुत दुख की बात है। मेरी ओर से उनके परिवार, चाहने वालों और साथियों को श्रद्धांजलि।”