HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान

बढ़ती महंगाई के बीच देश में राहत भरी खबर मोदी सरकार ने आम आदमी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच देश में राहत भरी खबर मोदी सरकार ने आम आदमी के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है।

पढ़ें :- पूरा सिस्टम पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ, ऐसा नहीं होता तो देश बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में इस वर्ग के लोग मिलते: राहुल गांधी

यही नहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां पेट्रोल 9.50 रुपये सस्ता हुआ है, वहीं डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया।

इसी क्रम में सरकार द्वारा इस ऐलान के बाद पब्लिक सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ट्रोल करने लगे। केंद्र सरकार के इस एलान पर राहुल गांधी के मजे लेते हुए लोग कह रहे हैं कि यह उनकी ही वजह से हुआ है। लोग ट्विटर पर राहुल गांधी के मजे लेते हुए कह रहे हैं कि उनकी वजह से ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की है। अगर राहुल गांधी नहीं होते तो सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं करती।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...