1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत नौ लोगों पर एफआईआर,कोर्ट के आदेश के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत नौ लोगों पर एफआईआर,कोर्ट के आदेश के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

ट्रैक्टर एजेंसी (Tractor Agency) के एक डीलर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दामाद निखिल नंदा (Son-in-law Nikhil Nanda) समेत 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं। ट्रैक्टर एजेंसी (Tractor Agency) के एक डीलर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दामाद निखिल नंदा (Son-in-law Nikhil Nanda) समेत 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह मामला कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ है। मृतक डीलर ने अपनी सुसाइड नोट (Suicide Note) और परिवार को बताया था कि कम सेल होने पर उसे धमकाया जा रहा था और लाइसेंस निरस्त करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

पढ़ें :- BMC Elections Result 2026 : बीजेपी की जीत के बाद गरजे निशिकांत दुबे, ठाकरे बंधुओं को दी सीधी चुनौती, बोले- अब मुंबई आकर मिलूंगा…

मृतक के भाई ज्ञानेंद्र सिंह की शिकायत पर दातागंज कोतवाली में इन 9 लोगों पर केस दर्ज

आशीष बालियान (एरिया मैनेजर)

सुमित राघव (सेल्स मैनेजर)

दिनेश पंत (बरेली हेड)

पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ​क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज

पंकज भाकर (फाइनेंस कलेक्शन)

अमित पंत (सेल्स मैनेजर)

नीरज मेहरा (सेल्स हेड)

निखिल नंदा (दामाद अमिताभ बच्चन, पुत्र राजन)

शिशांत गुप्ता (डीलर, शाहजहांपुर)

पढ़ें :- भाषा सिर्फ संवाद अदायगी का ज़रिया नहीं, बल्कि किरदार से जुड़ने का पुल: काशिका कपूर

एक अज्ञात व्यक्ति

बिक्री बढ़ाने को लेकर कर रहे थे प्रताड़ित, डाल रहे थे दबाव

मृतक जितेंद्र सिंह (40) दातागंज, बदायूं में “जय किसान ट्रेडर्स फार्म ट्रैक ट्रैक्टर” (Jai Kisan Traders Farm Track Tractor) नामक ट्रैक्टर एजेंसी (Tractor Agency)  चलाता था। उसका बिजनेस पार्टनर लल्ला बाबू पारिवारिक विवाद के चलते जेल चला गया था, जिससे जितेंद्र अकेले एजेंसी संभाल रहा था। कंपनी के अधिकारी और फाइनेंसर बार-बार एजेंसी पर आकर जितेंद्र पर सेल बढ़ाने का दबाव बना रहे थे। वे कहते थे कि अगर वह सेल नहीं बढ़ाएगा तो एजेंसी का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा और उसे इतना परेशान कर देंगे कि उसकी पूरी संपत्ति बिक जाएगी।

21 नवंबर को सुनाई खरी खोटी और धमकाया

ज्ञानेंद्र सिंह बताया कि 21 नवंबर 2024 को आरोपी एजेंसी पहुंचे और जितेंद्र को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। अगले दिन, 22 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजे, जितेंद्र ने आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि यदि कंपनी के अधिकारियों ने मानसिक दबाव न बनाया होता, तो जितेंद्र आत्महत्या नहीं करता।

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोर्ट जाना पड़ा

पढ़ें :- आरसीबी ने केएससीए को भेजा प्रस्ताव, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में AI-इनेबल्ड कैमरे लगाने की मांग, 4.5 करोड़ रुपए का आएगा खर्च

परिवार ने पहले थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद वे उच्च अधिकारियों के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, परिवार ने कोर्ट का सहारा लिया, जिसके आदेश पर अब एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी बदायूं बृजेश सिंह (SSP Badaun Brijesh Singh) ने बताया कि मामले में नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पर्दाफाश हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...