1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिक्षा निदेशालय में लगी आग, 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी सशंकित,कहीं साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई आग?

शिक्षा निदेशालय में लगी आग, 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी सशंकित,कहीं साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई आग?

शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) में लगी आग से 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी भी सशंकित हैं। क्योंकि 69000 शिक्षक भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हैं और इस पर अभी सुनवाई होनी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) में लगी आग से 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी भी सशंकित हैं। क्योंकि 69000 शिक्षक भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हैं और इस पर अभी सुनवाई होनी है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा यदि किसी दस्तावेज को नुकसान हुआ तो पीड़ित अभ्यर्थियों के हित में पैरवी के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को यह तत्काल स्पष्ट करना चाहिए की 69000 शिक्षक से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित हैं या नहीं।

आग लगने की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए पता चले कि आग क्यों और कैसे लगी। यह भी स्पष्ट हो आग किसी साजिश के तहत तो नहीं लगाई गई? 69000 शिक्षक भर्ती के दस्तावेजों का डिजिटल बैकअप मौजूद है या नहीं, इस पर भी स्थिति स्पष्ट किया जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...