HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मणिपुर में ड्रोन और रॉकेट हमले के बाद गोलीबारी; पांच लोगों के मारे जाने की खबर

मणिपुर में ड्रोन और रॉकेट हमले के बाद गोलीबारी; पांच लोगों के मारे जाने की खबर

Manipur Jiribam Violence: मणिपुर में पिछले बीते साल मई से हालात सामान्य नहीं हो पाये हैं, पूर्वोत्तर राज्य में लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रहा है। यहां पर पिछले दिनों उग्रवादियों ने ड्रोन और रॉकेट से हमला किया था। जिसके बाद शनिवार को जिरीबाम जिलें में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। गोलीबारी में मरने वाले कुकी और मैतेई दोनों ही समुदायों से बताए जा रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur Jiribam Violence: मणिपुर में पिछले बीते साल मई से हालात सामान्य नहीं हो पाये हैं, पूर्वोत्तर राज्य में लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रहा है। यहां पर पिछले दिनों उग्रवादियों ने ड्रोन और रॉकेट से हमला किया था। जिसके बाद शनिवार को जिरीबाम जिलें में हुई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। गोलीबारी में मरने वाले कुकी और मैतेई दोनों ही समुदायों से बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

पुलिस के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान पर अकेले रहने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद करीब सात किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई। अधिकारी ने आगे बताया कि गोलीबारी में चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन पहाड़ी उग्रवादी शामिल हैं।

मणिपुर में ताजा हिंसा की घटनाओं के बाद पिछले पांच दिनों से तनाव बहुत बढ़ गया है। शुक्रवार की रात उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के दो स्थानों पर नागरिक आबादी में रॉकेट दागे थे, जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और कम-से-कम पांच लोग घायल हो गए थे। वहीं, सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर जिले के मुआलसांग गांव में उग्रवादियों के दो बंकर और चुराचांदपुर के लाइका मुआलसौ गांव में एक बंकर नष्ट किया है।

राज्य में तनाव पूर्ण हालातों को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। पुलिस का कहना है कि हवाई गश्त के लिए एक सैन्य हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है। कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकें की गई हैं।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...