HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

Nagabandham first look: विराट कर्ण की नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर का फर्स्ट लुक आउट

पेडाकापु फिल्म फेम विराट कर्ण फिल्म 'नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म डेविल: द ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट से निर्देशक बने निर्माता अभिषेक नामा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में नाभा नटेश और ऐश्वर्या मेनन नायिकाओं की भूमिका निभा रही हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Nagabandham first look: पेडाकापु फिल्म फेम विराट कर्ण फिल्म ‘नागबंधम- द सीक्रेट ट्रेजर’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म डेविल: द ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट से निर्देशक बने निर्माता अभिषेक नामा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म में नाभा नटेश और ऐश्वर्या मेनन नायिकाओं की भूमिका निभा रही हैं।

पढ़ें :- Kanika Mann Hot Pic: कनिका मान स्टाइलिश रिवीलिंग साड़ी लुक में दिखीं बेहद हॉट, देखें तस्वीरें

पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल तेजी से चल रही है। मालूम हो कि मेगास्टार चिरंजीवी ने क्लैप देकर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर अपडेट दिया है। भोगी उत्सव के मौके पर हीरो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया।

विराट कर्ण का पोस्टर टॉलीवुड हीरो राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया। हाल ही में रिलीज हुआ फर्स्ट लुक फैंस को काफी प्रभावित कर रहा है। इसमें हीरो विराट समुद्र में एक एक्शन सीन में मगरमच्छ से लड़ते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विराट कर्ण रुद्र की भूमिका में नजर आएंगे।

 

पढ़ें :- अनारकली लुक में तमन्ना भाटिया ने उड़ाए सबके होश, तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर तबाही
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...