1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. First PM Jawaharlal Nehru Death Anniversary: पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

First PM Jawaharlal Nehru Death Anniversary: पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Jawaharlal Nehru Death Anniversary: आज (27 मई) को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।'

By Abhimanyu 
Updated Date

Jawaharlal Nehru Death Anniversary: आज (27 मई) को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।’

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पोस्ट के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। सशक्त और समावेशी भारत का सपना लिए, नेहरू जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से स्वतंत्र भारत की मजबूत नींव रखी। सामाजिक न्याय, आधुनिकता, शिक्षा, संविधान और लोकतंत्र की स्थापना में उनका योगदान अमूल्य है। हिंद के जवाहर की विरासत और उनके आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने शांति वन में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम जो आज सोचते हैं और जो कार्रवाई करते हैं, उससे कल का हिंदुस्तान बनता है।” पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने एक ऐसे भारत का सपना देखा जो विज्ञान और तकनीक के सहारे आगे बढ़े और आधुनिक विश्व का मुकाबला करे। इसके लिए उन्होंने दर्जनों शैक्षिक, वैज्ञानिक, औद्योगिक, तकनीकी, सामाजिक और ​आर्थिक संस्थानों की नींव रखी जो आज भारत की रीढ़ हैं और हमारी प्रगति के स्तंभ के रूप में भारत को मजबूती दे रहे हैं। उनके महान योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। आधुनिक भारत के निर्माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं नमन।’

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...