टनल से निकालने के बाद सभी 41 मजदूरों को टनल के पास बनाए गए अस्थाई अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में अब मजदूरों के खाना खाते हुए वीडियो और तस्वीरों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वीडियो में सभी श्रमिक अस्पताल में मिले खाने को खाते दिखाई दे रहे हैं।
UttarkashiRescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में करीब 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुसार मजदूरों को स्ट्रेचर से बाहर निकाला गया।
टनल से निकालने के बाद सभी 41 मजदूरों को टनल के पास बनाए गए अस्थाई अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में अब मजदूरों के खाना खाते हुए वीडियो और तस्वीरों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वीडियो में सभी श्रमिक अस्पताल में मिले खाने को खाते दिखाई दे रहे हैं।
#UttarkashiRescue : 17 दिन टनल में जिंदगी के लिए लड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती 41 मजदूरों का सामने आया पहला वीडियो pic.twitter.com/bnwAgUtFfD
— princy sahu (@princysahujst7) November 29, 2023
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों को एक एक करके आठ सौ मिमी के उन पाइपों से बनाए गए रास्ते से बाहर निकाला गया। जिन्हें अवरुद्ध सुरंग में फैले 60 मीटर मलबे में ड्रिल करके अंदर डाला गया था।
एनडीआरएफ के जवानों द्वारा मजदूरों को बाहर निकाले जाने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल पूर्व सेवानिवृत्त वीके सिंह भी मौजूद थे। बाहर निकलने वाले मजदूरों को सीएम धामी ने गले लगाया और बातचीत की। बचाव कार्य में जुटे लोगो के साहस की भी सराहना की।