HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. फ्लिपकार्ट का बंपर ऑफर: महज 15000 के अंदर खरीदें यह दमदार

फ्लिपकार्ट का बंपर ऑफर: महज 15000 के अंदर खरीदें यह दमदार

फ्लिपकार्ट की ओर से ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। 24 दिसंबर से शुरू हुई ये सेल 31 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

फ्लिपकार्ट की ओर से ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। यह सेल  30 दिसंबर तक चलेगी| फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट वॉच समय कई चीजों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है| स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है 15000 के अंदर बेहतरीन स्मार्टफोन घर ला सकते हैं

पढ़ें :- iPhone 16 First Sale in India: भारत में एपल स्टोर्स पर कब उपलब्ध होगा आईफोन 16? जानिए प्राइस-प्रीऑर्डर व फर्स्ट सेल की डिटेल

वीवो टी1 (Vivo T1)- वीवो T1 44W (4GB) RAM+128GB ROM) वैरिएंट को 19,990 रुपये के बजाय 14,499 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।

रियलमी 9 (Realme 9)- रियलमी 9 (6 जीबी रैम+128 जीबी रोम) वेरिएंट को 20,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों द्वारा है इस फोन को काफी पसंद किया जा रहा है|

पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G)- इस फोन का (6GB RAM + 128GB ROM) वेरिएंट 19,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।

पढ़ें :- iPhone 16 vs iPhone 15: नया आईफोन खरीदने से पहले जान लें पुराने मॉडल से कितना है अलग; चेक करें डिटेल्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...