यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में हिंडन नदी (Hindon River) में उफान पर हैं। इसके चलते केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के गांव को सिसौली और शामली से जोड़ने वाला रास्ता पानी में बह गया है।
मुजफ्फरनगर। यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में हिंडन नदी (Hindon River) में उफान पर हैं। इसके चलते केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के गांव को सिसौली और शामली से जोड़ने वाला रास्ता पानी में बह गया है।
केंद्रीय मंत्री के गांव कुटबा-कुटबी और हड़ौली गांव के बीच हिंडन नदी (Hindon River) के पुल के पास सिसौली-काकड़ा मार्ग बाढ़ के पानी में बह गया है। यहां करीब 15 गांव का आवागमन बंद हो गया है। यह मार्ग मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग से काकड़ा, हड़ौली, सिसौली, भौराकलां होते हुए शामली तक चला जाता है।