HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Flood Havoc in UP : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के गांव को जोड़ने वाली सड़क पानी में बही, टूटा करीब 15 गांवों का संपर्क

Flood Havoc in UP : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के गांव को जोड़ने वाली सड़क पानी में बही, टूटा करीब 15 गांवों का संपर्क

यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में हिंडन नदी (Hindon River) में उफान पर हैं। इसके चलते केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के गांव को सिसौली और शामली से जोड़ने वाला रास्ता पानी में बह गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुजफ्फरनगर। यूपी (UP) के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में हिंडन नदी (Hindon River) में उफान पर हैं। इसके चलते केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान (Union Minister Sanjeev Balyan) के गांव को सिसौली और शामली से जोड़ने वाला रास्ता पानी में बह गया है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

केंद्रीय मंत्री के गांव कुटबा-कुटबी और हड़ौली गांव के बीच हिंडन नदी (Hindon River)  के पुल के पास सिसौली-काकड़ा मार्ग बाढ़ के पानी में बह गया है। यहां करीब 15 गांव का आवागमन बंद हो गया है। यह मार्ग मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग से काकड़ा, हड़ौली, सिसौली, भौराकलां होते हुए शामली तक चला जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...