HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Follow this Trick Cucumber will Never Bitter: खीरा लेते समय फॉलो करें ये ट्रिक कभी कड़वा नहीं निकलेगा आपका खीरा

Follow this Trick Cucumber will Never Bitter: खीरा लेते समय फॉलो करें ये ट्रिक कभी कड़वा नहीं निकलेगा आपका खीरा

गर्मियों में खीरे का यूज शायद ही कोई घर हो जहां न होता हो..चाहे सलाद बनाना हो तो खीरा, रायता बनाना हो तो खीरा इतना ही नहीं कुछ लोग तो खीरे का जूस भी पीते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Follow this Trick Cucumber will Never Bitter:  गर्मियों में खीरे का यूज शायद ही कोई घर हो जहां न होता हो..चाहे सलाद बनाना हो तो खीरा, रायता बनाना हो तो खीरा (Cucumber) इतना ही नहीं कुछ लोग तो खीरे का जूस भी पीते है।

पढ़ें :- मुंबई में छह महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित, भारत में ये नौंवा केस, जानें क्या है यह वायरस और कैसे बरतें सावधानियां

ऐसे में सोचिए अगर आपकी थाली में सलाद के तौर पर कड़वा वाला खीरा  (Cucumber) आ जाए तो क्यो हो जाएगा न सारा मजा किरकिरा….तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जाा रहे है।

Follow this Trick Cucumber will Never Bitter

जिससे आपका खीरा (Cucumber)  कभी कड़वा नहीं निकलेगा और खाने में भी ताजा लगेगा। बस आपको खीरा खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

खीरा लेते समय इसके छिलके को ध्यान से देखना बहुत जरूरी होता है। यदि छिलका गहरे हरे रंग का है, और इस पर कहीं-कहीं हल्का पीलापन है, तो यह खीरा (Cucumber)  ताजा और स्वाद में कड़वा नहीं होगा।

पढ़ें :- शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने पर आज से ही शुरु कर दें इन चीजों का सेवन

Follow this Trick Cucumber will Never Bitter

क्योंकि यह देसी किस्म के खीरे (Cucumber)  होते हैं, जिनका स्वाद कड़वा नहीं होता है।मुलायम खीरा अंदर से ज्यादा बीजों से भरे और गले हुए होते हैं। ऐसे में खीरा खरीदते समय इसे दबाकर देखना बहुत जरूरी होता है।

Follow this Trick Cucumber will Never Bitter

अच्छा और ताजा खीरा (Cucumber)  वही है, जो टाइट और कड़क होता है।बाजार में कई साइज और शेप के खीरे मिलते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा यही है कि आप आकार में छोटे खीरे को लें।

Follow this Trick Cucumber will Never Bitter

पढ़ें :- हाई सोडियम से भरपूर ऐसी चीजें, जिनका सेवन सेहत के लिए होता है फायदेमंद

साथ ही यह ज्यादा मोटे या पतले नहीं होने चाहिए। वरना यह खाने में बेस्वाद या कड़वे लग सकते हैं। खीरा (Cucumber)  अगर कहीं से कटा या ज्यादा मुड़ा है, तो उसे खरीदने से बचें। इसके साथ जिन पर सफेद लाइन नजर आती है, ऐसे खीरे भी न लें।

दरअसल, यह देसी किस्म के खीरे (Cucumber)  नहीं होते हैं, और स्वाद में ज्यादा कड़वे होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...