Uttar Pradesh Super League: यूपी के फुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब उन्हें मार्च तक फुटबॉल के मैदान में कॉर्नर किक और पेनाल्टी शूटआउट देखने को मिल सकती है। दरअसल, प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ (UPFA) एक नई फुटबॉल लीग की शुरुआत करने जा रही है। इस लीग की शुरुआत इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की तर्ज पर होने जा रही है।
Uttar Pradesh Super League: यूपी के फुटबॉल फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, अब उन्हें मार्च तक फुटबॉल के मैदान में कॉर्नर किक और पेनाल्टी शूटआउट देखने को मिल सकती है। दरअसल, प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ (UPFS) एक नई फुटबॉल लीग की शुरुआत करने जा रही है। इस लीग की शुरुआत इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की तर्ज पर होने जा रही है।
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही कहा था कि वह यूपी को फुटबॉल का एक बड़ा हब बनाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी संभव होगा उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। वहीं, अब उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ (UPFA) के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शाहिद (UPFS General Secretary Mohammad Shahid) ने आईएसएल के तर्ज पर उत्तर प्रदेश सुपर लीग शुरू करने की बात कही है। मोहम्मद शाहिद ने मंगलवार को कहा, “आईएसएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सुपर लीग का खाखा तैयार कर लिया गया है और आगामी कुछ महीनों में इसे धरातल पर उतार दिया जायेगा।”
यूपीएफए जनरल सेक्रेटरी (UPFS General Secretary) ने ग्रेटर नोएडा में कहा, “उत्तर प्रदेश सुपर लीग के पहले सीजन में 8 फ्रेंचाइजी टीमों को शामिल किया जाएगा। साथ ही इवेंट को बड़ा प्रारूप देने के लिए कमर्शियल राइट्स से लेकर इवेंट मैनेजमेंट की सारी तैयारियों का जिम्मा 100 स्पोर्ट्स को सौंपा गया है।” उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है मुख्यमंत्री जी के कथन को यथार्थ करने की ओर हमने कदम बढ़ा दिया है। इस लीग में उत्तर-प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ ही देश भर के स्टार खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आएंगे।”
मोहम्मद शाहिद ने लीग की नीलामी को लेकर कहा, “मार्च तक ऑक्शन और बाकी मैनेजमेंट की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और हमें पूरी उम्मीद है, सभी तरह का मैनेजमेंट सम्भाल रही 100 स्पोर्ट्स राज्य स्तर पर आयोजित इस लीग को विश्वस्तर पर पहचान दिलाएगी।” 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रवींद्र भाटी (100 Sports Founder Ravindra Bhati) ने कहा, “फुटबॉल के क्षेत्र में इस तरह की लीग का आयोजन फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बहुत बड़ा मौका, और हम इवेंट को विश्वस्तरीय बनाकर इसमें उनका पूरा सहयोग करेंगे।”
रवींद्र भाटी ने आगे कहा, “जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा था, हमारा फोकस भी उन्हीं के विजन पर आधारित है और 100 स्पोर्ट्स उनके शब्दों को सार्थक करने का हर संभव प्रयास करेगा। इसके अलावा इस लीग का प्रसारण बड़े नेशनल चैनल पर भी लाइव देखा जा सकेगा।” बता दें कि उत्तर प्रदेश सुपर लीग के सभी कॉमर्शियल और इवेंट राइट्स का जिम्मा संभाल रही है।