1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूसी सेना के पूर्व उप प्रमुख को भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा

रूसी सेना के पूर्व उप प्रमुख को भ्रष्टाचार के मामले में सात साल की सजा

रूस की सेना के जनरल स्टाफ के पूर्व डिप्टी प्रमुख को गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाते हुए सात साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा एक दंड कॉलोनी (Penal Colony) में काटनी होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russian army :  रूस की सेना के जनरल स्टाफ के पूर्व डिप्टी प्रमुख को गुरुवार को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाते हुए सात साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा एक दंड कॉलोनी (Penal Colony) में काटनी होगी। आरोपी पर 2019 से 2023 के बीच उरल पर्वत क्षेत्र (Ural mountain region) की एक फैक्ट्री से रिश्वत लेने का आरोप था, जिसके बदले में उन्होंने उस कंपनी को सरकारी ठेके बढ़ाकर दिए। वह सेना के सिग्नल कॉर्प्स (Signal Corps) के प्रमुख थे, जो सैन्य संचार की देखरेख करता है।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

अदालत ने उन्हें सेना की उपाधि से भी बर्खास्त कर दिया है और सात साल तक किसी सार्वजनिक पद पर काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह मामला रूसी सेना में चल रहे कई हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों (High-profile corruption cases) में से एक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...