1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Former UK PM Boris Johnson : ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

Former UK PM Boris Johnson : ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को संसद की सदस्यता से अचानक इस्तीफा देकर पूरे देश को चौंका दिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former UK PM Boris Johnson : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को संसद की सदस्यता से अचानक इस्तीफा देकर पूरे देश को चौंका दिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से संसद की सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है।  जॉनसन ने पार्टी गेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

पढ़ें :- Prajwal Revanna Sexual Abuse Case: रद्द हो सकता है रेवन्‍ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट? विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

जॉनसन के इस्तीफा देने के कारण अब खाली हुए सीट पर उप चुनाव होने के आसार हैं। खबरों के अनुसार, जॉनसन एक संसदीय जांच के तहत जांच के घेरे में थे। दरअसल, हाल ही में एक संसदीय समिति ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टियों का आयोजन किया जा रहा था। जो कि साफतौर पर लॉकडाउन का उल्लघंन था। लेकिन जॉनसन ने इस मामले में संसद को गुमराह किया था, वह हाउस आफ कामंस (संसद) को कहते रहे कि लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। इस मामले में उन्हें दंड दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...