HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गुजरात की महीसागर नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार लोगों मौत, दो महिलाएं भी शामिल

गुजरात की महीसागर नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार लोगों मौत, दो महिलाएं भी शामिल

गुजरात (Gujarat) के आनंद जिले (Anand District) में माहीसागर नदी (Mahisagar River)  में नहाते समय एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई। आनंद जिले (Anand District)  की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के आनंद जिले (Anand District) में माहीसागर नदी (Mahisagar River)  में नहाते समय एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबकर मौत हो गई। आनंद जिले (Anand District)  की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डूबने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

पढ़ें :- Video-अब गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे ट्रेन से हुए अलग, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं

पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार शाम को खानपुर गांव (Khanpur village) के बाहरी इलाके की है। यह क्षेत्र गर्मी के मौसम में पर्यटन के लिहाज से लोगों के लिए काफी पसंदीदा है। गर्मी में यहां आने वाले लोग अक्सर यहां महीसागर नदी (Mahisagar River) में नहाते हैं।

एक सदस्य को बचाने के लिए बाकी तीन भी डूबे

स्थानीय पुलिस ने बताया कि गामडी गांव (Gamdi village) में एक ही परिवार के चार सदस्य घूमने के लिए आए थे। जब वो नदी में नहा रहे थे तभी परिवार का एक सदस्य डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए बाकी तीनों भी गहरे पानी में चले गए और सभी तेज बहाव में बह गए।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सिर्फ उनके शव ही बरामद हो सके। मृतकों की पहचान सुरेश वाघेला, प्रकाश वाघेला, वेसुबेन सोलंकी और ज्योति वाघेला के रूप में हुई।

पढ़ें :- Heartbreaking video: स्कूल में लंच के दौरान क्लासरुम की गिर गई दीवार, घटना का वीडियो देख दहल जाएगा दिल

2 जून को हुआ था हादसा

पुलिस ने बताया कि 2 जून को भी आनंद जिले (Anand District)  और लांभवेल गांव (Lambavel Village) के रहने वाले दो लोगों की इसी जगह मौत हो गई। वो लोग भी नहाने गए थे और गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और पानी में डूब गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...