मुरादाबाद में सट्टा कारोबोरी देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो गए। कभी ये सट्टेबाज ठेला और छोटी—छोटी दुकान लगाया करते थे। दरअसल, इन सट्टेबाजों का जिक्र इसलिए शुरू हुआ कि बीते दिन मुरादाबाद पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया।
मुरादाबाद। मुरादाबाद में सट्टा कारोबोरी देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति के मालिक हो गए। कभी ये सट्टेबाज ठेला और छोटी—छोटी दुकान लगाया करते थे। दरअसल, इन सट्टेबाजों का जिक्र इसलिए शुरू हुआ कि बीते दिन मुरादाबाद पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। अभिषेक रस्तोगी उर्फ विक्की साहू के घर जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां पर कई सट्टेबाजों के नाम सामने आए। हालांकि, जिसके घर में सट्टा चल रहा था वो वहां से फरार हो गया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि, अभिषेक रस्तोगी उर्फ विक्की साहू मौके पर पकड़ा गया था लेकिन उसे छोड़ दिया गया।
इस बड़ी कार्रवाई के बाद मुरादाबाद के वो बड़े सट्टेबाज फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, ये सट्टेबाज कभी ठेला और छोटी छोटी दुकाने लगाते थे लेकिन आज ये करोड़ों रुपये साम्राज्य के मालिक बन गए हैं। सूत्रों की माने तो अब ये सट्टेबाज पुलिस—प्रशासन की सरपरस्ती में अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, जिसके कारण इन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
सूत्रों की माने तो इन सट्टेबाजों की लिस्ट में कमलदीप टंडन, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू, मुकुल गोटेवाला, बब्लू सैनी, बाबू सुनेह, विक्की साहू ऊर्फ अभिषेक रस्तोगी, विक्की खन्ना, सन्नी सेठी और मनीष अग्रवाल उर्फ मोना समेत कई नाम शामिल हैं। सूत्रों की माने तो ये लंबे समय से सट्टेबाजी के काम में जुटे हुए हैं और इनको पुलिस-प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त है, जिसके कारण ये आसानी से ये सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे हैं।
सैकड़ों लोगों ने गंवाया सबकुछ
सूत्रों की माने तो मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने इन सट्टेबाजों के चक्कर में अपना सबकुछ गंवा दिया। कई ने तो अपना जीवन भी सट्टेबाजी के चक्कर में खत्म कर दिया। लेकिन इन सट्टेबाजों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। अभी भी सैकड़ों लोग इन सट्टेबाजों के चक्कर में फंसे हुए हैं।
यूपी के कई अन्य सट्टेबाजों का भी होगा खुलासा
बता दें कि, मुरादाबाद के बाद अब यूपी के कई अन्य जिलों में चल रहे सट्टा कारोबार का पर्दाफाश की टीम भंडाफोड़ करेगी। पर्दाफाश टीम के पास इन सट्टेबाजों के कई अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिसके जरिए अब इनके बारे में खुलासा किया जाएगा।