HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी से लेकर हेमा मालिनी तक, आज दूसरे चरण में इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग जारी

राहुल गांधी से लेकर हेमा मालिनी तक, आज दूसरे चरण में इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग जारी

Lok Sabha Election second phase high-profile seat : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर आज शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। दूसरे चरण में इन सीटों पर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट से 1206 प्रत्याशियों के चुनावी भविष्य का फैसला करेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद अब इस सीट पर चुनाव 7 मई को तीसरे चरण में होगा। वहीं, दूसरे चरण के उम्मीदवारों में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजीव चंद्र शेखर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी का नाम भी शाामिल है, जिनकी किस्मत आज शाम ईवीएम में बंद हो जाएगी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lok Sabha Election second phase high-profile seat : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर आज शुक्रवार सुबह से मतदान जारी है। दूसरे चरण में इन सीटों पर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट से 1206 प्रत्याशियों के चुनावी भविष्य का फैसला करेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद अब इस सीट पर चुनाव 7 मई को तीसरे चरण में होगा। वहीं, दूसरे चरण के उम्मीदवारों में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजीव चंद्र शेखर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी का नाम भी शाामिल है, जिनकी किस्मत आज शाम ईवीएम में बंद हो जाएगी।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर दूसरे चरण में मतदान जारी

केरल की वायनाड सीट : इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, पिछली बार वह यहां से सांसद चुने गए थे।

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट : इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं, उनको कांग्रेस ने टिकट दिया है।

कर्नाटक की मान्ड्या सीट : इस सीट पर प्रदेश के पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी की साख दांव पर है। उनकी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) का भाजपा के साथ गठबंधन हैं।

पढ़ें :- तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70 फीसदी से ज़्यादा काम कर लिया पूरा : राहुल गांधी

केरल की तिरुअनंतपुरम सीट : इस सीट पर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से है।

राजस्थान की जोधपुर सीट : इस सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को टिकट दिया है, वह तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

राजस्थान की कोटा सीट : इस सीट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा की साख दांव पर है। यहां से वह तीसरी बार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

उत्तर-प्रदेश की मथुरा सीट : इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी पर भरोसा जताया है।

उत्तर-प्रदेश की मेरठ सीट : इस सीट से भाजपा ने धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

पढ़ें :- Maharashtra-Jharkhand Exit Poll : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी नहीं हिस्सा लेगी

कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट : इस सीट से भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या की साख बेंगलुरु दक्षिण – लोकसभा सीट पर दांव पर लगी है। उनकी टक्कर कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से है।

बिहार की पूर्णिया सीट : इस सीट से आरजेडी ने मीसा भारती को उतारा है। यहां से टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।

दूसरे चरण में इन सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश : अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट

बिहार : किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट

राजस्थान : बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, झालावाड़ और बारां लोकसभा सीट

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?

मध्य प्रदेश : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा सीट

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट

महाराष्ट्र : बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी लोकसभा सीट

केरल : कासरगोड, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिकारा, पथानामथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट

कर्नाटक : उदुपी चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर मध्य, बैंगलोर दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीट

असम : दरांग-उदलगुरी, दीफू, करीमगंज, सिलचर और नागांव लोकसभा सीट

जम्मू-कश्मीर : जम्मू लोकसभा सीट

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

त्रिपुरा : त्रिपुरा पूर्व

मणिपुर : आउटर मणिपुर (कुछ इलाकों में)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...