1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shubhanshu Shukla: गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ प्रवास बढ़ा, अब शनिवार तक रुकेंगे

Shubhanshu Shukla: गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ प्रवास बढ़ा, अब शनिवार तक रुकेंगे

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने जन्मस्थल लखनऊ आए जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शुभांशु अपने पत्नी और बच्चे के साथ सीएम योगी से मिलने गए। बता दें की शुभांशु को बुधवार को दिल्ली जाना था लेकिन अब वो शनिवार तक रुकेंगे। शनिवार तक रुकने के बाद भी शुभांशु अपने घर त्रिवेणी नगर नहीं जा पाएंगे।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने जन्मस्थल लखनऊ आए जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शुभांशु अपने पत्नी और बच्चे के साथ सीएम योगी से मिलने गए। बता दें की शुभांशु को बुधवार को दिल्ली जाना था लेकिन अब वो शनिवार तक रुकेंगे। शनिवार तक रुकने के बाद भी शुभांशु अपने घर त्रिवेणी नगर नहीं जा पाएंगे।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

बता दें उनको अति विशिष्ट अतिथि गृह  नैमिषारण्य प्रबंधन को भी इससे अवगत करा दिया गया है। वहीं शुभांशु बुधवार को दोपहर बाद तक गेस्ट हाउस में ही रहे। परिवार संग सामान्य भोजन किया और ब्लैक काफी का भी आनंद लिया। शुभांशु को बुधवार को दिल्ली लौटना था, लेकिन इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है। शुभांशु ने बुधवार को ज्यादा से ज्यादा वक़्त अपने फैमिली  के साथ बिताया। माता-पिता और स्वजन से बातें कीं। बहन शुचि ने बताया कि वह (भाई) ज्यादातर समय गेस्ट हाउस में ही रहे।

नाश्ते में आलू के पराठे और दही का जायका

गेस्ट हाउस सूत्रों के मुताबिक शुभांशु ने सुबह के नाश्ते में आलू के पराठे और दही का जायका लिया। दोपहर में दाल-चावल, रोटी और पनीर की सब्जी, सलाद खाए। शाम को भी शुभांशु ने विशेष आर्डर नहीं किया। मेन्यू के अनुसार उन्हें खाना परोसा गया। गेस्ट हाउस में शुभांशु के साथ पत्नी कामना शुक्ला, बेटा कियांश, मां, पिता व बहन आदि हैं।ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गत 25 जून को राष्ट्रीय एरोनाटिक्स एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के साथ एक्सिओम मिशन-4 पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पहुंचे थे। वहां 18 दिनों तक रहकर 60 से अधिक प्रयोग किए।

उनका शेड्यूल पहले दिन व्यस्त रहा

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से पृथ्वी पर लौटे। 17 अगस्त को वह नई दिल्ली आ गए थे। तब से उनके गृहनगर आने की प्रतीक्षा सोमवार सुबह 8:45 बजे पूरी हुई। पहले दिन उनका शेड्यूल व्यस्त रहा। वह सुबह से दोपहर तक सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में ही रहे। दोपहर में गेस्ट हाउस आए और शाम को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। दूसरे दिन सुबह सीएमएस अलीगंज शाखा गए। वहां विद्यार्थियों से संवाद किया। इसके बाद शाम को परिवार के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट किया।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...