HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Gaming Smartphone: अगर गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की है तैयारी तो देख लें ये लिस्ट

Gaming Smartphone: अगर गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की है तैयारी तो देख लें ये लिस्ट

भारतीय बाजार में गेमिंग फोन की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। यूजर्स इन फोनों की खूब डिमांड कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। आज हम आपको टॉप 5 गेमिंग फोन के बारे में बतायेंगे, जो यूजर्स खूब पसंद करते हैं...

By शिव मौर्या 
Updated Date

Gaming Smartphone: भारतीय बाजार में गेमिंग फोन की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। यूजर्स इन फोनों की खूब डिमांड कर रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स के साथ फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। आज हम आपको टॉप 5 गेमिंग फोन के बारे में बतायेंगे, जो यूजर्स खूब पसंद करते हैं…

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

Redmi K50i 5G: इस फोन में 5080mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन में 6.6 इंच की लिक्विड FFS डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 64MP+8MP+2MP के तीन रियर कैमरे मिलते हैं। इस स्मार्टफोन की शुरूआत 23,999 रुपये से होती है।

POCO F4 5G: इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। POCO F4 5G में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6.67 इंच की FHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 64MP मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Realme GT Neo 3T: इस फोन में 6.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 80W की सुपर डर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme GT Neo 3T एक गेमिंग फोन है। फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 64MP+8MP+2MP के लेंस मिलते हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 29,999 रुपये फोन की शुरुआती कीमत है।

Vivo V25 5G: इस फोन में 6.44 इंच की FHD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें 64MP+8MP+2MP के लेंस शामिल हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 27,999 रुपये इस फोन की कीमत है।

पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...