राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर भारत की जेलों में बंद 10-12 कुख्यात गैंगस्टर्स (Notorious Gangsters) को अंडमान निकोबार जेल (Andaman and Nicobar Jail) में ट्रांसफर करना चाहती है। इसको लेकर एनआईए (NIA) ने गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) को चिट्ठी लिखी है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर भारत की जेलों में बंद 10-12 कुख्यात गैंगस्टर्स (Notorious Gangsters) को अंडमान निकोबार जेल (Andaman and Nicobar Jail) में ट्रांसफर करना चाहती है। इसको लेकर एनआईए (NIA) ने गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) को चिट्ठी लिखी है। इस मामले में गृह मंत्रालय और एनआईए के अधिकारियों के बीच लंबी चर्चा हुई है। एनआईए उन गैंगस्टर्स को अंडमान की जेल में भेजना चाहती है जो यहां की जेलों में बंद रहकर अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहे हैं।
दरअसल, जेलों में बंद गैंगस्टर्स (Notorious Gangsters) के बीच आपसी गैंगवार (Gangwar) का खतरा बना रहता है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए (NIA) दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) की जेलों में बंद उन गैंगस्टरों को अंडमान की जेल में भेजना चाहती है जो यहां की जेलों में बंद रहकर अपना क्राइम सिंडिकेट चला रहे हैं। एनआईए का मकसद इन गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त करना है, जहां फिलहाल वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगी मौजूद हैं। अमृतपाल पंजाब में कई मामलों का आरोपी है।
बताया जा रहा है कि प्रारंभिक प्रस्ताव गैंगस्टर्स (Gangsters) को दक्षिण भारत की जेलों (Prisons in South India) में ट्रांसफर करने का था, लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया होगी क्योंकि इसके लिए राज्य सरकारों से अनुमति लेनी होगी। जबकि अंडमान निकोबार (Andaman Nicobar) केंद्र शासित प्रदेश है और ऐसे में वहां इन गैंगस्टर्स को शिफ्ट किये जाने के लिए केंद्र को किसी से अलग से इजाजत भी नही लेनी होगी। अंडमान की जेल को कालापानी भी कहा जाता है।
एनआईए ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी थी जिसमें लारेंस बिश्नोई समेत 25 कुख्यात गैंगस्टर्स को दूसरे राज्यों में जैसे दक्षिण भारत की जेलों में शिफ्ट करने की गुजारिश की गयी थी। लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है।