HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gariyaband Naxal Encounter : सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, सोरनामाल जंगल में 300 जवानों ने चक्रव्यूह बनाकर घेरा

Gariyaband Naxal Encounter : सुरक्षा बलों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, सोरनामाल जंगल में 300 जवानों ने चक्रव्यूह बनाकर घेरा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने तीन नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG ) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। इस नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation)  में छत्तीसगढ़-ओडिशा के करीकब 300 जवान मौके पर मौजूद रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने तीन नक्सलियों का एनकाउंटर (Naxal Encounter)  किया है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG ) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। इस नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation)  में छत्तीसगढ़-ओडिशा के करीकब 300 जवान मौके पर मौजूद रहे। मौके से शव और आटोमेटिक हथियार बरामद किये गये हैं। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा (Gariaband SP Nikhil Rakhecha) ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पढ़ें :- India Squad For T20Is Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पांड्या-गिल और जायसवाल का पत्ता कटना तय! इनको मिलेगा मौका

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा से लगे सोरनामाल जंगल (Sornamal Forest) में चक्रव्यूह (Chakravyuh) बनाकर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। इससे नक्सली भाग नहीं पाये। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। बताया जाता है  कि ये नक्सली बस्तर से भागकर गरियाबंद में घुसे थे। पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Naxal Encounter) के बाद अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। फोर्स का कहना है कि नक्सल ऑपरेशन (Naxal Operation) से क्षेत्र में नक्सली मामलो को काबू करने में मदद मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...