HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gautam Adani Bribery Fraud Case : ‘मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं’,राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

Gautam Adani Bribery Fraud Case : ‘मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं’,राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

अमेरिका के अभियोजकों के तरफ से भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adan) पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि 'अब ये साफ है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका के अभियोजकों के तरफ से भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adan) पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि ‘अब ये साफ है कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। मुझे हैरानी है कि अदाणी अभी तक देश में आजाद कैसे घूम रहे हैं? मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अदाणी ने दो हजार करोड़ का घोटाला किया है, लेकिन वे आराम से आजाद घूम रहे हैं।’

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं,क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी कर रहे हैं रक्षा

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं,क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैंराहुल गांधी ने कहा कि हाल ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि एक हैं तो सेफ़ हैं। राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं। हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं,क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं।

अडानी न तो गिरफ्तार किया जाएगा और न ही कोई जांच होगी? क्योंकि अडानी से मोदी जुड़े हुए हैं

राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है। मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा मांग है कि अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। माधबी बुच को पद से हटाया जाए और उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आप नोट कीजिए। अडानी ने 2000 करोड़ का घोटाला किया है। लेकिन अडानी न तो गिरफ्तार किया जाएगा और न ही कोई जांच होगी। क्योंकि अडानी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं।

अडानी ने अमेरिकी और भारतीय दोनों कानूनों का उल्लंघन किया है

अब अमेरिका में यह बात बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुकी है कि  अडानी ने अमेरिकी और भारतीय दोनों कानूनों का उल्लंघन किया है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि श्री अडानी 2000 करोड़ के घोटाले और कई अन्य मामलों में आरोपी होने के बावजूद इस देश में खुलेआम क्यों घूम रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिर भी अडानी अभी भी फरार हैं। हम इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री अडानी को बचा रहे हैं और उनके साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

सवाल अडानी जेल के बाहर क्यों हैं? जवाब क्योंकि नरेंद्र मोदी, अडानी के कंट्रोल में हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सवाल है, अडानी जेल के बाहर क्यों हैं? इसका जवाब है, क्योंकि नरेंद्र मोदी, अडानी के कंट्रोल में हैं। नेता विपक्ष होने के कारण इस मुद्दे को उठाना मेरी जिम्मेदारी है । अडानी ने भ्रष्टाचार कर के हिंदुस्तान में संपत्ति हासिल की है। इसलिए हम JPC की मांग दोहराते रहेंगे। हम चाहते हैं कि अडानी को अरेस्ट किया जाए। लेकिन हमें पता है कि इन्हें अरेस्ट नहीं किया जाएगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी, अडानी की रक्षा कर रहे हैं। हम इनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे और आपको बताएंगे कि वे कौन से लोग हैं, जिन्होंने हिंदुस्तान को हाईजैक किया हुआ है। अमेरिका में FBI ने जांच की है और उन्होंने बताया है कि: अडानी हिंदुस्तान में हर रोज भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि  मैं कहना चाहता हूं कि  जहां भी करप्शन है, वहां जांच होनी चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि  मैं कहना चाहता हूं कि  जहां भी करप्शन है, वहां जांच होनी चाहिए। मगर जांच अडानी से शुरू होनी चाहिए। अडानी को अरेस्ट कीजिए, पूछताछ कीजिए और फिर जो भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है, उसे पकड़िए। मैं आपको बता रहा हूं कि इस जांच के आखिर में नरेंद्र मोदी का नाम आएगा और नरेंद्र मोदी के अंदर क्षमता नहीं है कि वो अडानी को गिरफ्तार कर सकें। क्योंकि जिस दिन अडानी को अरेस्ट किया गया, उस दिन नरेंद्र मोदी भी फंसेंगे।

देश जानता है कि माधबी बुच करप्ट हैं और वे अडानी को बचा रही हैं

नरेंद्र मोदी की क्रेडिबिलिटी को हमने चूर-चूर कर दिया है। पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी-अडानी एक हैं और इंडिया में नरेंद्र मोदी के कारण अडानी सेफ हैं। हम देश को पूरा नेटवर्क दिखाएंगे कि इनके लोग कहां और किस स्ट्रक्चर में बैठे हैं। इसका पहला उदाहरण माधबी बुच थी, जिसमें हमने दिखाया कि उन्होंने अपना काम नहीं किया। उन्होंने भ्रष्टाचार किया लेकिन तब भी उन्हें पद से हटाया नहीं गया। देश जानता है कि माधबी बुच करप्ट हैं और वे अडानी को बचा रही हैं। अडानी ने PM मोदी की मदद से बांग्लादेश में काम किया है। इसी तरह श्रीलंका, केन्या में काम किया है, जहां जांच की बात हो रही है। ये एक पूरा पैटर्न है- जिसमें प्रधानमंत्री जहां कहीं भी जाते हैं, वहां अडानी को बिजनेस दिलवाते हैं। सच्चाई एक दिन सामने आएगी, क्योंकि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

यह पॉलिटिकल, फाइनेंशियल, ब्यूरोक्रेटिक लोगों का पूरा नेटवर्क है।  एक तरफ ये नेटवर्क देश के पॉलिटिकल सिस्टम को कैप्चर करता है । दूसरी तरफ यह नेटवर्क प्रॉफिट का काम करता है इसका स्ट्रक्चर है कि  स्टॉक प्राइस को आप ऊपर रखिए।  स्टॉक प्राइस के बेसिस पर आप लोन लीजिए। फिर लोन से आप प्रोजेक्ट बनाइए, सरकार बनाइए। फिर सरकार से प्रोजेक्ट लीजिए, जिससे वैल्यूएशन ऊपर जाता रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...