HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा… इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं’, अटकलों के बीच गौतम गंभीर का बड़ा बयान

‘मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा… इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं’, अटकलों के बीच गौतम गंभीर का बड़ा बयान

Gautam Gambhir News: टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर अटकलों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राहुल द्रविड़ की जगह लेने को लेकर दिलचस्पी दिखायी है। गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि वह भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करेंगे। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Gautam Gambhir News: टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर अटकलों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राहुल द्रविड़ की जगह लेने को लेकर दिलचस्पी दिखायी है। गौतम गंभीर ने रविवार को कहा कि वह भारतीय टीम का कोच (Indian team coach) बनना पसंद करेंगे। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।

पढ़ें :- केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा-संभल मामले में धैर्य और शांति की अपील करने के बजाय दे रहे भड़काऊ बयान

दरअसल, गौतम गंभीर की मेंटरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले गंभीर 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर कोलकाता चुके थे। वहीं, तीसरी बार कोलकाता को जिताने के बाद टीम इंडिया के नए कोच की रेस में गंभीर सबसे आगे माने जा रहा हैं। इसी बीच एक सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने में दिलचस्पी दिखायी है।

गौतम गंभीर का पूरा बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ने रविवार को अबू धाबी के मेडियोर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने फैंस से बातचीत की और एक छात्र ने उनसे पूछा कि क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते हैं। इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा। अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।

पूर्व भारतीय क्रिकेट ने आगे कहा, ‘आप दुनिया भर में 140 करोड़ भारतीयों और उससे भी अधिक भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह उससे बड़ा कैसे हो सकता है? यह मैं नहीं हूं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेगा, यह 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे। अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात निडर होना है।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...