1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी के साथ की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा

जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी के साथ की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की दी बधाई, जानिए क्या कहा

Georgia Meloni wishes PM Modi on His birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश शुभकामनाएं मिल रही हैं। राजनीति, खेल जगत, उद्योग और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों वीडियो संदेश या फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पीएम मोदी को बधाई दी है। इसी कड़ी में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी भारतीय पीएम को बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Georgia Meloni wishes PM Modi on His birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश शुभकामनाएं मिल रही हैं। राजनीति, खेल जगत, उद्योग और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों वीडियो संदेश या फिर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पीएम मोदी को बधाई दी है। इसी कड़ी में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी भारतीय पीएम को बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना

प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। मेलोनी ने लिखा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मज़बूत कर सकें।’

पढ़ें :- दिल्ली की दम घोटूं हवा के बीच मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ हल्ला बोल, विपक्षी सांसदों ने 'मौसम का मजा लीजिए' बैनर लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने एक वीडियो संदेश के जरिये न्यूज़ीलैंड के सभी मित्रों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में प्रधानमंत्री मोदी की बुद्धिमत्ता को प्रतिबिंबित किया। उन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु भारत के साथ साझेदारी करने में उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने इस वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री लक्सन को दिए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य का भी प्रतिदान करने की आशा व्यक्त की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...